नमस्कार दोस्तों मैं CarrySomo, आज आपको बताऊंगा CCC Course क्या होता है यानी Course on Computer Concept के बारे में हम आज हिंदी में लिखेंगे जिसमें हम लोग CCC क्या है, CCC करने से हमें क्या फायदा होगा, CCC करने का क्या महत्व है, CCC पास करने में क्या-क्या आता है, यानी CCC के Syllabus क्या होते हैं.
CCC का exam कैसे होता है, CCC के exam का admit card कैसे Download किया जाता है, CCC result को कैसे देखते हैं, CCC के certificate कैसे download किए जाते हैं, और CCC certificate का digital signature कैसे verify कराया जाता है.
हम इस post के माध्यम से यह सीखेंगे CCC से जुड़ी सारे सवालों का जवाब आप लोगों को इस post के माध्यम से मिल जाएगा. चलिए हम लोग इसकी शुरुआत करते हैं.
सीसीसी क्या है - CCC Course के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में
सबसे पहले तो हम यह जानेंगे कि CCC क्या होता है और इस सवाल का जवाब आपको CCC की full from से Course on Computer Concepts मिल जाता है. मतलब ऐसा course जिससे कर लेने के बाद (सीखने) आपको computer की basic concepts जिसमें Operating System, Internet, Multimedia, MS Office जैसे तमाम जानकारी सीखने को मिलता है.
CCC course का महत्व बहुत ही अच्छा है ऐसा इसलिए क्योंकि CCC एक govt. के द्वारा certified प्रोवाइड करता है Computer course जिसे एक govt. संस्था NIELIT (National Institute of Electronics & Information Technology) द्वारा संचालित किया जाता है
अब आप लोगों को एक कंफ्यूज किल क्लियर कर देता हूं आप सोच रहे होंगे NIELIT CCC और DOEACC CCC दोनों अलग-अलग है या एक है. आप लोगों को बता दें कि NIELIT का पुराना नाम DOEACC (Department of Electronics and Accreditation of Computer Classes) था. इसीलिए आप इसे अलग-अलग ना समझे और अपने confusios को दूर करें
![]() |
CCC Course Syllabus |
CCC Course करने के फायदे क्या हैं?
CCC करने का यह फायदा है कि इससे आपको computer की बहुत अच्छी तरह basic knowlage हो जाती है जिसमें हम यह भी सीखते हैं की कंप्यूटर को कैसे चलाया जाता है microsoft office work application और internet mulitimedia जैसे तमाम software को कैसे use किया जाता है basic जानकारी हमें सीखने को मिलता है.
मैं आपको बताऊंगा CCC course करने का दूसरा फायदा क्या होगा आप अगर government jobs करना चाहते हैं और उसमें यह requirement है कि computer course अनिवार्य है तब आपको CCC का certificate देना होता है आपके पास CCC का certificate नहीं होगा तो आप उस job को apply नहीं कर सकते हैं.
अगर आपको भी government job apply करना चाहते हैं तो आपके पास एक ccc का certificate या O level certificate रहना बहुत ही जरूरी है जैसे कि मैं आप लोगों को बताया हूं कि government job करने के लिए ccc का होना भी बहुत ही जरूरी हो गया है इसीलिए ज्यादातर student ccc course करना जरूरी समझ रहे हैं
अगर आप भी CCC course करना चाहते हैं तो मैं आप लोगों को 2 तरीका बताऊंगा जिसमें पहला direct है और दूसरा instiute से है जिसमें पहला तरीका direct जिसका मतलब है आपको खुद CCC site पर जाना होता है और CCC exam के लिए online form को apply कर दिया जाता है इस तरीके से आपका मात्र ₹600 ही लगते हैं जो कि online आप लोग दे सकते हैं
लेकिन इसमें आपको खुद ही पढ़ना होगा self study करनी होगी और ccc का exam का तैयारी घर बैठे करना होगा और आप लोगों को बार-बार CCC के site पर जाकर के ccc exm का admit card notification आया है या नहीं इसके लिए wait करना होगा और खुद admit card को download करके CCC का exam जहां आपका center आया होगा वहां देना होगा
ccc करने का दूसरा method institute के जरिए आप कर सकते हैं इसमें आपको अपने घर के पास ही NIELIT certified computer institute मैं CCC course को join करना होगा और इस तरीके में आपका ₹600 के अलावा आप लोगों को CCC का tuition fees 3000 से लेकर के ₹4000 तक देने होंगे
इस method में आपको नाही ccc exam form को भरना है बस आपको fees जमा कर देनी है और आपका जैसे ही admit card आएगा आपके teacher के द्वारा पता चल जाएगा और आप admit card download करके exam देने जा सकते हैं
CCC Exam कब से, कहां पर और कब होता है?
Direct करें या institute दोनों में किसी method से CCC का exam देने के लिए आप apply कर सकते हैं आपको यह select करना होता है कि कौन से month में और कौन से city में आप इस exam को देना चाहते हैं और फिर भी जब आप form भर देंगे admit card exam आने से कुछ दिन पहले ही मिल जाता है आप उसे download करिएगा और CCC exam देने जाइएगा
CCC exam का admit card download जब आप करेंगे उसमें आपको exam का date time और exam का center जहां पर आपको exam देने जाना है सभी प्रकार की information उस admit card पर मौजूद होता है और आपका aadhaar card को लेकर के जाना है जो कि आपको exam center में दिखाना पड़ेगा
CCC exam में आपको 100 multiple choice questions online देने होते हैं और उन सभी question में आपको पास होने के लिए कम से कम 50 question सही होना चाहिए और फिर भी इससे कम number लाते हैं तो आप fail हो जाते हैं और आपको दोबारा से form भर के CCC का exam देना पड़ेगा चलिए हम लोग जान लेते हैं CCC के result किस प्रकार से बनते हैं Grade अनुसार
![]() |
CCC का exam |
CCC का exam लगभग 1 month बाद होता है और उसके 1 month बाद आप का result CCC के site पर देखने को मिलता है और इसका certificate पाने के लिए कम से कम 1 month बाद आपको मिलता है जो कि आपको CCC के site पर जा करके बहुत ही आसानी से अपने certificate को download कर सकते हैं.
CCC Course Syllabus क्या होता है?
अगर आपको computer का बिल्कुल भी ज्ञान नहीं है तब आप CCC course करना आपके लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद रहेगा क्योंकि CCC का जो syllabus होता है उसमें fundamental बहुत ही सही तरीके से बताया जाता है
अगर आप CCC exam देने के लिए direct apply करते हैं तो आपका मार्ग CCC syllabus book को खरीदना पड़ेगा और उसे पढ़कर exam देना पड़ेगा मगर आप किसी institute में पढ़ते हैं तब आप लोगों को किसी भी प्रकार की book को खरीदने की जरूरत नहीं है आपको वहीं से CCC syllabus का notes मिल जाता है
CCC के exam में क्या क्या आता है इसकी topice को नीचे लिख रखा है जिसको आप पढ़ कर उसी तरीके से याद करके CCC का exam दे सकते हैं CCC के exam में यह complsury नहीं होता है कि आपको ज्यादा number ही लाना है अगर आप पास भी हो जाते हैं तो certificate मान्य होती है और आप किसी भी government job के लिए CCC का certificate लगा सकते हैं
CCC का exam देने के लिए आप book खरीद लें आपको इसमें बेहतर multiple question privies मिल जाते हैं जो कि आप को पास करने में सहायता मिलती है वैसे तो CCC का exam देने पर आपको यह पता चल जाता है कि कौन सा computer से जुड़े सवाल होते हैं
आपको यह post पढ़ने के बाद कैसा लगा आप मुझे comment करके जरूर बताएं ताकि मैं आप लोगों के लिए इसी तरह के post को आप लोगों के सामने लाता रहूं और आप को संतुष्ट करता रहूं मैं आपका दोस्त Shubham Tiwari
Post a Comment