यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाएं कितने तारीख को शुरू होंगी जो आप आज जानेंगे, 24 अप्रैल से शुरू हो जाएंगी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा है।
10th की परीक्षा 12 कार्य दिवसों में संपन्न हो रहे हैं जो कि 10 मई को खत्म हो जाएंगे वहीं अगर इंटरमीडिएट परीक्षा कि मैं बात करूं तो 15 कार्य दिवसों में संपन्न होने वाले हैं जो कि 12 मई को खत्म होंगे परीक्षा दो Shift में चलेगी जिसमें पहला Shift सुबह 8:00 बजे से लेकर के 11:00 बजे तक होगा जबकि दूसरा Shift दोपहर के 2:00 बजे से लेकर के शाम 5:15 तक चलेगा।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा जी ने बताया है. कि इस वर्ष हाईस्कूल की परीक्षाएं मैं सम्मिलित छात्रों की संख्या 16 लाख 75 हजार है वही अगर मैं लड़कियों की मैं बात करूं 13 लाख से भी ज्यादा बच्चियां इस साल परीक्षा देने वाली है Total 29 लाख से भी ज्यादा परीक्षार्थियों ने पंजीकृत किया हुआ है जो इस साल परीक्षा देंगे वही मैं अगर इंटर छात्रों की संख्या में बताऊं तो जिसमें 4100000 से भी ज्यादा लड़के हैं जबकि 2400000 से भी ज्यादा लड़कियां है Total विद्यार्थी 5600000 से भी ज्यादा विद्यार्थी जो कि इस साल परीक्षाएं देने वाले हैं विश्व का सबसे बड़ा बोर्ड हम लोगों का है जो कि उत्तर प्रदेश यूपी बोर्ड है|
मैं आप लोगों को बता रहा हूं, कि पिछले वर्ष यानी 2020 में हाईस्कूल की परीक्षाएं 3000000 बच्चों ने दिया वहीं अगर इंटरमीडिएट की परीक्षा में 2500000 और टोटल बच्चे 56 लाख विद्यार्थियों ने पंजीकृत किया था
यूपी बोर्ड हाईस्कूल (10वीं) के Date sheet किस प्रकार से है UP Board High School Date Sheet 2021 ) #carrysomo
पहले Shift में अगर मैं बात करूं तो 24 अप्रैल को सुबह 8:00 बजे से लेकर के 11:00 बजे तक हिंदी प्रारंभिक हिंदी की परीक्षा होगी|
वही 26 अप्रैल को दोपहर 2:00 बजे से लेकर के शाम 5:00 बजे तक संगीत गायन का परीक्षा होगा।
27 अप्रैल को सुबह 8:00 बजे से लेकर के 11:00 बजे तक गृह विज्ञान का परीक्षा होगा
28 अप्रैल (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) - चित्रकला, रंजनकला।
28 अप्रैल (दोपहर 2 जबे से 5.15 तक) – कंप्यूटर।
28 अप्रैल को सुबह 8:00 बजे से लेकर के 11:00 बजे तक चित्रकला वह रचना कला का भी परीक्षा होगा।
28 अप्रैल को दोपहर 2:00 बजे से लेकर के शाम को 5:00 बजे तक कंप्यूटर की परीक्षा होगी।
29 अप्रैल के दिन दोपहर 2:00 बजे से लेकर के 5:15 तक संगीत वादन की परीक्षा होगी।
1 मई को सुबह 8:00 बजे से लेकर के 11:00 बजे तक वाणिज्य का पेपर होगा|
1 मई को दोपहर 2:00 बजे से लेकर के 5:15 तक सिलाई की परीक्षा होगी।
3 मई को सुबह 8:00 बजे से लेकर के 11:15 तक सामाजिक विज्ञान का परीक्षा होगा।
4 मई को सुबह 8:00 बजे से लेकर के 11:15 तक कृषि का Exam होगा।
4 मई को दोपहर 2:00 बजे से लेकर के 5:15 तक मानव विज्ञान सुरक्षा ऑटोमोबाइल आईटी जैसे तमाम Subject की परीक्षाएं होंगी।
5 मई को सुबह 8:00 बजे से लेकर के 11:15 तक विज्ञान का परीक्षा होगा।
वही 8 मई को सुबह 8:00 बजे से लेकर के 11:15 तक संस्कृत का Exam होगा।
वही मैं अगर बात करूं 10 मई को सुबह 8:00 बजे से लेकर के 11:15 तक गणित का Exam होगा।
आपने अभी दसवीं में होने वाले परीक्षाओं के बारे में जाना अब मैं आप लोगों को 12वीं में रहने वाले बच्चों का कौन सा Subject कितने तारीख को कितने बजे है, इसके बारे में मैं आप लोगों को बहुत ही अच्छी तरीके से बताऊंगा आप लोगों से निवेदन है कि आप इसे पूरा अंत तक जरूर पढ़े ताकि आप लोगों को किसी और वेबसाइट के ऊपर ना जाना पड़े
यूपी बोर्ड इंटर (12वीं) के Date Sheet क्या होंगे इसके बारे में जानते हैं ( UP Board Inter 12th Date Sheet 2021)
27 अप्रैल को दोपहर 2:00 बजे से लेकर के 5:15 तक बहीखाता तथा लेखशास्त्र वाणिज्य वर्ग के लिए एग्जाम होने वाला है।
28 अप्रैल के दिन दोपहर 2:00 बजे से लेकर के 5:15 तक व्यापारिक संगठन एवं पत्र व्यवहार वाणिज्य वर्ग के लिए एग्जाम होने वाले हैं।
28 अप्रैल को दोपहर 2:00 से लेकर 5:15 तक विज्ञान का पेपर होने वाला है।
29 अप्रैल के दिन दोपहर 2:00 बजे से लेकर के शाम के 5:15 तक अर्थशास्त्र व वाणिज्य भूगोल वाणिज्य वर्ग के लिए Exam होने वाले हैं।
30 अप्रैल के दिन दोपहर 2:00 बजे से लेकर के 5:15 तक कंप्यूटर कृषि वनस्पति विज्ञान कृषि अर्थशास्त्र की परीक्षाएं होने वाली है।
1 मई के दिन दोपहर 2:00 बजे से लेकर के 5:15 तक अंग्रेजी की परीक्षाएं होंगी।
वही 4 मई को दोपहर 2:00 बजे से लेकर के 5:15 तक रसायन विज्ञान वह इतिहास का पेपर होने वाला है।
6 मई को सुबह 8:00 से लेकर 11:15 तक मनोविज्ञान शिक्षा शास्त्र और तर्कशास्त्र की परीक्षाएं होने वाली है।
6 मई को दोपहर 2:00 बजे से लेकर के 5:15 तक जीव विज्ञान व गणित की परीक्षाएं होंगी।|
8 मई को दोपहर 2:00 बजे से लेकर के 5:15 तक बीमा सिद्धांत और व्यवहार वाणिज्य वर्ग के लिए वह अर्थशास्त्र भौतिक विज्ञान के पेपर होंगे।
10 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) - गणित , प्रारंभिक सांख्यकी ( दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे ) -जीव विज्ञान और गणित।
10 मई के दिन सुबह 8:00 बजे से लेकर के 11:15 तक गणित प्रारंभिक संख्या की दोपहर 2:00 बजे से लेकर के 5:15 तक जीव विज्ञान व गणित के पेपर होने वाले हैं.।
10 मई को दोपहर 2:00 बजे से लेकर के 5:15 तक समाजशास्त्र के पेपर होंगे
वहीं अगर मैं बात करूंगी 11 मई को दोपहर 2:00 बजे से लेकर के 5:15 तक संस्कृत की परीक्षाएं होंगी।
12 मई को दोपहर 2:00 बजे से लेकर के शाम के 5:15 तक नागरिक शास्त्र का परीक्षा होगा जो कि बहुत ही अच्छा सब्जेक्ट है।
DOWNLOAD UP BOARD DATE SHEET
जैसे कि आप अभी आप लोगों को पता चल गया होगा कि हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाएं जो Date Sheet आप लोगों को ऑफिसियल उसके वेबसाइट पर भी मिल जाएगा यूपी बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट से भी इसे Download कर सकते हैं और ज्यादातर मैंने बता ही दिया है जो कि आप किसके माध्यम से भी आप अपने Subject को देख सकते हैं और तो अपनी तैयारी को Speed में ला सकते हैं जैसे की हम सभी लोग जानते हैं कि बहुत कम ही दिन मिला है हम सभी लोगों को पढ़ने के लिए लेकिन हम लोग मन ध्यान करके पढ़ाई में लगाएंगे और अच्छा से अच्छा नंबर लाएंगे मैं भी भगवान से आप सभी लोगों के लिए यही प्रार्थना करूंगा कि आप बहुत ही अच्छा नंबर लाएं और अच्छे नंबर से पास हो जय हिंद।
Post a Comment